बालों को झड़ने से रोकने का सटीक इलाज़!
1- क्या आपके बाल दिन प्रतिदिन गिरते जा रहे हैं?
प्रतिदिन झड़ते हैं , लेकिन कभी कभी बालों की ये समस्या
बहुत अधिक बढ़ जाती है या असामान्य रूप से बाल झड़ने
लगते हैं।इसके कई कारण हो सकते हैं ,जैसे - सही खान -
पान के बिगड़ जाने से, सिर की त्वचा के शुष्क हो जाने से,
मानसिक तनाव से,और तमाम तरीके के पर्यावरण प्रदूषण से।
लेकिन सही देखभाल से हम आसानी से स्वस्थ्य बाल पा सकते हैं -
(1)- बालों को बार बार शैंपू से ना धोएं।
(2)- बालों में लगातार तेल लगाते रहें। बालों के लिए
अरंडी का तेल या जिसे हम कैस्टर ऑयल भी कहते हैं
सबसे उपयोगी है।
(3)- कैस्टर ऑयल की सांद्रता काफी अधिक होती है ,
इसलिए इसे इस्तेमाल करने के लिए इसमें एक चौथाई नारियल
का तेल मिला ले ।
(4) - कैस्टर ऑयल के प्रयोग से आपको दो हफ्तों में ही बदलाव नजर आने लगते हैं।
(5)- प्याज का इस्तेमाल भी गिरते हुए बालों के लिए बहुत
फायदेमंद होता है,क्यूंकि इसमें भरपूर मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट , फ़्री रेडिकल्स सभी पाए जाते हैं।ये आपकी सिर की स्कैल्प
को स्वस्थ्य बनता है।
Comments
Post a Comment