चोपता तुंगनाथ (उत्तराखण्ड की शान)

क्या आप जानते हैं पूरी दुनिया में भगवान्  शिव का सबसे ऊंचाई पर स्थित मंदिर कहा है?

उत्तराखंड भारत का एक राज्य जिसे देवभूमि के नाम से भी जाना जाता है । यहां की परंपरा यहां के मंदिर यहां की अनोखी वेशभूषा और मख्यतः यहां के लोग उत्तराखंड को एक अभिन्न राज्य बनाती है,

उत्तराखंड में यूं तो हर एक चीज अपना एक अलग महत्व रखती है , और इनमें से एक है उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित चोप्ता यहां का प्राकृतिक सौन्दर्य हर वर्ष दुनिया भर से हजारों लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। चोपता की खूबसूरती लोगो को मदहोश कर देने वाली होती है ।

क्या खास है चोपता में?

चोपता केवल अपने प्राकृतिक सौंदर्य से ही लोगो को आकर्षित नहीं करता है बल्कि यहां से लोगो की आस्था बहुत गहरे रिश्ते से जुड़ी हुई है, यहां स्थित है महादेव का सबसे ऊंचाई पर स्थित मंदिर, जी हां लोग हर साल कपाट खुलते ही महादेव के दर्शन के लिए यहां आते हैं यह मंदिर तुंगनाथ मंदिर के नाम से प्रसिध है।

चोपता समुद्र तल से कितनी ऊंचाई पर है?

समुद्रतल से इसकी ऊंचाई  लगभग 2680 मी है।

समुद्रतल से तुंगनाथ की ऊंचाई?

समुद्रतल से तुंगनाथ मंदिर की ऊंचाई 3680 मी की है।

पौराणिक कथाएं क्या कहती हैं?

पौराणिक कथाओं के अनुसार इस स्थान में रावण ने अपने पापों का प्रायश्चित किया था।

मंदिर के कपाट खुलने का समय क्या है?

मंदिर के कपाट गर्मियों में यानी कि लगभग मई और जून में खुल जाते हैं।
चोपता तुंगनाथ जाएं कैसे?
तुंगनाथ तक जाने के लिए नजदीकी हवाई अड्डा जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून है। यहां से बस या टैक्सी के
माध्यम से आ सकते हैं। देहरादून
से निकलने के बाद रास्ते में ऋषिकेश,
व्यासी,तीन धारा , देवप्रयाग से आदि से गुजर कर श्रीनगर पहुंचेंगे। श्रीनगर 
से रुद्रप्रयाग से होते हुए आप चोपता 
पहुंचेंगे ,  यहां से 5 किलो मीटर का ट्रैक करके आप तुंगनाथ मंदिर तक 
पहुंच जाएंगे।


धन्यवाद्! 
पहाड़ बुलाते हैं!

Comments

Popular posts from this blog

अरंडी के तेल के लाभ

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्महत्या ???